Monday 15 February 2016

बदले की भावना से काम कर रही बिहार सरकारः रामविलास

लोजपा प्रमुख व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि राज्य सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। अब पुलिस अपराधियों से डर रही है। हालात पर काबू पाने के लिए राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता है। इसके लिए लोजपा का एक शिष्टमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा। सोमवार को भाजपा नेता विशेश्वर ओझा के परिजनों से मिलने के बाद आरा सर्किट हाऊस में केन्द्रीय मंत्री ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि सूबे में राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है। जदयू व राजद उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की राजनीतिक साजिश के तहत हत्या करायी जा रही है।

जेएनयू विवाद: कन्हैया की हिरासत बढ़ी, भाजपा-कांग्रेस के बीच जंग तेज

अदालत ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ा दी है। पहले वह तीन दिन की हिरासत में थे । पटियाला हाऊस कोर्ट में कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान वकीलों और जेएनयू के शिक्षकों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान कई लोगों को चोटें आईं। साथ ही कुछ पत्रकारों ने भी वकीलों पर हाथापाई का आरोप लगाया। अदालत में सुनवाई से पहले यह झड़प उस समय हुई जब वकील बताये जा रहे कुछ लोग अदालती कक्ष में घुसे और ज्यादातर जेएनयू के छात्रों और वकीलों एवं मीडियाकर्मियों से कथित रूप से धक्का मुक्की करने लगे और उनसे परिसर छोड़कर जाने के लिए कहने लगे। जेएनयू पर भाजपा-कांग्रेस के बीच जंग

रूसी कंपनी से भाजपा विधायक ने मांगी रंगदारी?

रूसी कंपनी आईजेड कारटेक्स ने झारखंड में बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.
यह कंपनी धनबाद ज़िले में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की साइट्स पर शावेल मशीनों की आपूर्ति और उनकी मेंटेनेंस का काम कर रही है.
इस संबंध में कोलकाता में रूसी महावाणिज्यदूत (कौंसुल जनरल) ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक चिट्ठी लिख कर मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.
रूसी कौंसुल जनरल इरिना के बारशिकोवा ने 27 जनवरी को यह चिट्ठी लिखी. उन्होंने लिखा है, "विधायक ढुल्लू महतो रूसी कंपनी में 40 लोगों को नौकरी पर रखने और हर महीने तय रकम देने की मांग कर रहे हैं.
उनके नेतृत्व वाले मजदूरों का संगठन आईजेड कारटेक्स कंपनी के विशेषज्ञों को साइट पर जाने से रोक रहा है. यह 23-24 दिसंबर को मॉस्को में हुए करार के विपरीत है." वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने किसी भी तरह की रंगदारी मांगने से इनकार किया है. उन्होंने बीबीसी से कहा, "मैं आज तक उन लोगों से मिला ही नहीं, तो रंगदारी कैसे मांगूंगा. इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं."